T20 WC 2021: Daryl Mitchell couldn’t convert good start into ‘Big total’ | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-03 318




Today the first match of the day in T20 World Cup is being played between New Zealand vs Scotland. Today's match is a do or die match for both the teams because if you lose today, then everyone loses in this world cup. If we talk about the toss, then today Scotland captain Kyle Coetze has won the toss and decided to bat first. If we talk about New Zealand's batting, today both the openers for New Zealand showed some good shots in the beginning and scored the team's score well for the first 4 overs.

टी20 विश्व कप में आज दिन का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड बनमा स्कॉटलैंड के बीच खेलाजा रहा है। आज का ये मुकाबला दोनों ही टीमों के के लिए करो या मारो का मुकाबला क्युकी अगर आज हारे तो इस विश्व कप में सब हारे। अगर बात करें टॉस की तो आज टॉस स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्ज़े ने जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया है। बात करें अगर न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी की तो आज न्यूज़ीलैंड के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुवात में कुछ अच्छे शॉट्स खेल कर दिखाए और पहले 4 ओवर्स तक अच्छा स्कोर लगा कर दिया।

#T20WorldCup2021 #NZvsSco2021 #DarylMitchell